Rohit Sharma Completed his 500th six in Cricket career after hitting a six against Kolkata Knight Riders at Eden Garden. Rohit sharma played a brilliant knock of 36 runs before getting dismissal by P Krishna. Rohit has smashed 169 in ODI, 29 in Test and 302 sixes in T-20 cricket.
रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में एक खास मुकाम हासिल किया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित के नाम क्रिकेट करियर में 500 छक्के हो गये हैं. वनडे क्रिकेट में हिटमैन ने अब तक 169 छ्क्के, टेस्ट में 29 और टी-20 में 302 छक्के लगा चुके हैं. जबकि कुल मिलाकर इस आंकड़े पर नजर डाले तो रोहित 500 छक्के जमाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं.